238 करोड़ के विकास कार्यों का रोड मैप तैयार, सीएम करेंगे शुभारंभ

जबलपुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज यहां जबलपुर विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण को लेकर उत्साह की लहर है। पिछला पूरा साल कोरोनाकाल में निकल जाने और कार्य व कार्यक्रम प्रभावित हो जाने के बाद आज आई इस घड़ी को लेकर सामान्यजन से लेकर प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री यहां 200 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं। इसमें 148 करोड़ की अमृतम जलम, स्मार्ट सिटी के 31 करोड़ की रोड फेस-टू, 14 करोड़ का चौराहा उन्नयन, 7.5 करोड़ का एनएमटी फेस-वन, 13 करोड़ की एमआर फोर रोड, 3.85 करोड़ का डुमना नेचर पार्क में रिजर्व फेस वन, 9.66 करोड़ का रानीताल मेंं संग्राहित कचरे का जैविक उपचार प्रोजक्ट और 10 करोड़ की भंवरताल पार्क में पार्किंग शामिल है। इसके लिए गोलबाजार शहीद स्मारक मैदान पर आयोजित समारोह में वे हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ वितरण करेंगे और विकास कार्य की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। इस दौरान विकास आधारित पुस्तक का विमोचन और फिल्म का प्रसारण भी होगा।

उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री का आगमन 2 बज कर 20 मिनट पर राजकीय वायुयान द्वारा डुमना विमानतल पर होगा। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे केन्द्रीय जेल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर में गोलबाजार स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।  मुख्यमंत्री गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वितरण कर विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद  मुख्यमंत्री शाम 4.15 बजे स्मार्ट सिटी के तहत निमार्णाधीन परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे और शाम 4.45 बजे होटल कल्चुरी रेसीडेंसी में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां बैठक में नगर निगम क्षेत्र के वर्तमान विकास कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण देखेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद शाम 6.30 बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 7 बजे राजकीय वायुयान द्वारा भोपाल रवाना हो जाएंगे।

Source : Agency

1 + 12 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004